NCRदेशराज्य

घरों में ही नमाज अता कर समुदाय के लोगों ने मनाई बकरीद

गुडग़ांव, मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद-उल-जुहा यानि कि
बकरीद का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया। कोरोना वायरस के चलते समुदाय
के लोगों ने अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अता की और नमाज अता कर देश
में अमन-चैन की दुआएं भी अल्लाह से मांगी कि कोरोना से भी देशवासियों को
निजात दिलाई जाई, ताकि फिर खुशनुमा माहौल देश में आ सके। कोरोना के कारण
जिले में सभी धार्मिक स्थल सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद, राष्ट्रीय
राजमार्ग की ईदगाह मस्जिद इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों स्थित
मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज कोरोना के कारण अता नहीं की जा सकी।
समुदाय के धर्मगुरुओं ने भी समुदाय के लोगों से आग्रह किया था कि वे जिला
प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में ही
नमाज अता करें और अपनी सामथ्र्यनुसार कुर्बानी भी दें। हालांकि इस बार
कुर्बानी पर भी कोरोना का असर दिखाई दिया है। उधर जामा मस्जिद के आस-पास
खाद्य पदार्थों की दुकानें भी सजी रही। समुदाय के लोग अपनी आवश्यकता के
अनुसार आवश्यक सामान खरीदते दिखाई दिए। कोरोना के चलते बकरीद फीकी ही
दिखाई दी। समुदाय के लोगों ने अपने घरों मे सैंवई आदि बनाकर वितरित की और
एक दूसरे को गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद भी दी। उधर जिला प्रशासन ने भी
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
पुलिसकर्मी तैनात किए थे, ताकि समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की
परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रशासन के उच्चाधिकारी भी शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में दौरा करते दिखाई दिए।

Comment here