गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान कई त्यौहार भी मनाए गए हैं,
लेकिन इनको सार्वजनिक रुप से नहीं मनाया जा सका। क्योंकि कोरोना वायरस से
बचाव के लिए लोग अपने घरों में ही हैं। मंदिरों, शिवालयों व आश्रमों को
कोरोना वायरस के चलते बंद किया हुआ है। नवरात्र का पर्व भी लॉकडाउन के
दौरान ही लोगों ने अपने घरों में मनाया था। 8 अप्रैल यानि कि आज बुधवार
को हनुमान जयंती पड़ रही है। ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय
शर्मा का कहना है कि हनुमान जयंती का पर्व लोग अपने घरों में ही मनाएं।
संकटमोचक हनुमान कोरोना वायरस से लडऩे में भक्तजनों की अवश्य मदद करेंगे।
उनका कहना है कि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद हनुमान जयंती का आयोजन
सार्वजनिक रुप से किया जाएगा। घरों में रहकर ही हनुमान चालीसा व
सुंदरकांड आदि का पाठ करना चाहिए, ताकि दुखों का निवारण हो सके और कोरोना
वायरस के प्रकोप से देशवासियों को शीघ्र छुटकारा मिल सके। हनुमान जयंती
के अवसर पर जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री आदि का वितरण सोशल डिस्टेसिंग के
नियमों का पालन करते हुए करना चाहिए। हनुमान महाराज इस संकट की घड़ी में
सभी देशवासियों का साथ देंगे, ऐसी कामना करनी चाहिए।
Comment here