NCRSportsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

गुरुग्राम में शुरू हुआ स्वच्छता का महा अभियान-नगर निगम की पहल से जल्द ही शहर में दिखेगा बदलाव

गुरुग्राम।शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम ने सोमवार से गहन स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है। यह अभियान शहरभर के गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट्स, सडक़ों, गलियों, ग्रीन बेल्ट्स और सार्वजनिक स्थलों की सफाई को केंद्र में रखते हुए शुरू किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में इसके सकारात्मक प्रभाव नजर आएंगे और शहर वासियों से सहयोग से बड़ा बदलाव आएगा।
अधिकारियों ने संभाली कमान
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने सोमवार सुबह विभिन्न इलाकों का दौरा कर अभियान की निगरानी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब्जी मंडी गुरुद्वारा रोड, बस स्टैंड रोड, सीआरपीएफ चौक, लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक, इफको चौक, एमजी रोड और सिकंदरपुर जैसे प्रमुख स्थलों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता टीमों का उत्साहवर्धन किया और अभियान की निगरानी की।
36 वार्डों में प्रतिदिन चलेगा अभियान
नगर निगम ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी 36 वार्डों में कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं, वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों और सफाई निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। ये सभी अधिकारी सुबह से ही फील्ड में सक्रिय रहकर सफाई व्यवस्था की निगरानी और समन्वय कर रहे हैं। वार्ड पार्षदों और समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा भी अभियान में भाग लेकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका जा रही है।
सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में चला विशेष अभियान
गहन सफाई अभियान के तहत सेक्टर-22, सेक्टर-21, इस्लामपुर, प्रेमपुरी सेक्टर-32, वजीराबाद, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजीव कॉलोनी, सेक्टर-33, सेक्टर-15 पार्ट 1 व 2, फिरोज गांधी कॉलोनी, मारुति कुंज, बादशाहपुर, नया गांव, मोलाहेड़ा, बसई रोड, शिवाजी नगर, झाड़सा, धनकोट, भोंडसी, नाहरपुर रूपा, सुखराली, सुभाष चौक, सेक्टर-9, कार्टरपुरी, बेरी बाग, तुलिप चौक सहित कई अन्य इलाकों में सफाई कार्य किया गया। इन क्षेत्रों में गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स और सार्वजनिक स्थलों से कूड़ा-कचरा हटाकर वहां नियमित सफाई सुनिश्चित की गई।निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि गुरुग्राम को स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास है। सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से अभियान में जुटे हैं। नागरिकों से भी अपील है कि वे स्वच्छता में सहयोग दें और गंदगी न फैलाएं। अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, प्लास्टिक का उपयोग कम करें। गहन स्वच्छता अभियान का उद्देश्य आने वाले दिनों में गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाना है।