गुरुग्राम। भारतीय पोस्टल एम्पलाई फेडेरेशन के आह्वान पर गुडग़ांव डिवीजन के सभी डाक कर्मचारियों ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर सदर बाजार स्थित मुख्य डाकघर के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। धरने में कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण और एकजुट भागीदारी देखने को मिली, जिससे उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि जब तक उनकी जायज़ मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। डाककर्मियों का कहना है कि 8वें वेतन आयोग के कमेटी का गठन, सब्सिडी ऑफर के रूप में कर्मचारियों का दोहन, हेल्थ इंश्योरेंस, एनपीएस और यूपीएस के बदले ओपीएस लागू किया जाए। यदि संबंधित प्रशासन ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो आगामी कार्यक्रमों के तहत आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। धरने में अजित, नितेश कुमार, शिव कुमार, संजय शर्मा, अशोक, इंद्रजीत, सुनील, ऋतु, सोविंद्र, राजकुमार , संदीप, आशीष आदि शामिल रहे।