NCRदेशराज्य

गणपति विसर्जन के साथ गणेशोत्सव का हुआ समापन कोरोना वायरस के कारण बड़ी सादगी से मनाया गया महोत्सव

गुडग़ांव, विघ्रहर्ता गणेश जी को समर्पित गणेशोत्सव का
समापन रविवार को विभिन्न संस्थाओं ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बड़े
ही सीमित दायरे में कर दिया। इस बार यह महोत्सव बड़ी ही सादगी के साथ
धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने मनाया। सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति द्वारा
सैक्टर 31 स्थित समिति के सदस्य के आवास पर गत दिवस गणेश जी की प्रतिमा
को पूरे विधि-विधान के अनुसार स्थापित किया गया था। समिति के श्रद्धालु
सदस्यों ने गत दिवस प्रात: व सायं कालीन गणेश जी की आरती कर पूजा-अर्चना
भी की थी। गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया, अगले बरस तुम जल्दी
आओ के उदघोष से पूरा वातावरण गूंजता रहा। रविवार को गणपति का विसर्जन
श्रद्धालुओं ने बड़े ही भावुक होकर किया और सभी ने गणपति की पूजा-अर्चना
करते हुए उनसे अगले बरस आने का अनुरोध भी किया। समिति के अध्यक्ष मनोज
खरड़ व आरबी माडेकर का कहना है कि समिति पिछले 27 वर्षों से साईबर सिटी
में गणेशोत्सव का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष 28वां गणेशोत्सव कोरोना
वायरस महामारी के चलते जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए
बड़़े ही सीमिति दायरे में किया गया, जबकि प्रतिवर्ष यह उत्सव बड़े ही
स्तर पर किया जाता था। गणपति की स्थापना कई दिनों तक की जाती थी, लेकिन
इस बार ऐसा नहीं हो सका है। हालांकि संस्था ने गणेशोत्सव से संबंधित सभी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था की हुई है। इस माह
के अंत तक प्रतिदिन ऑनलाइन प्रसारण विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी
प्रस्तुतियां देकर किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के जीवन
तालेगावकर, शांताराम उदागे, गणेश उंबरकर, शुभांगी माडेकर, गंगाधर गुण्डे,
उल्लास, आशीष, मकरंद, सूरज, अंकुर, पुष्कर, प्रवीण जाधव, परेश जगताप,
संदीप जोशी, अतुल मोघे, अविनाश जोशी व विनोद आदि का सहयोग रहा।

Comment here