गुरुग्राम। गुरुग्राम वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा हंस एंक्लेव क्षेत्र में खेलो इंडिया अस्मिता वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार व महासचिव अरुण कुमार ने किया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरज ठाकरान ने बताया कि महिला खिलाडिय़ों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की लीग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। खेलो इंडिया अस्मिता भी एक लीग है। जिसका उद्देश्य महिला खिलाडिय़ों को उचित मंच प्रदान कर ता है, ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 86 किलोग्राम भारवर्ग में नैंनसी ने प्रथम, 77 किलोग्राम भार वर्ग में लक्षिता प्रथम व दीपांशी ने द्वितीय स्थान, 63 किलोग्राम भारवर्ग में हिमांशी ने प्रथम स्थान, 58 किलोग्राम भारवर्ग में अनुष्का ने प्रथम व तानिया ने द्वितीय, 48 किलोग्राम भारवर्ग में निधि ने प्रथम व 44 किलोग्राम भारवर्ग में राधिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता खिलाडिय़ों को पुरुस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा व सदस्यों का सहयोग रहा।