गुरुग्राम।शुक्रवार को जिले के गांव सराय अलावर्दी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला तीरंदाजी संघ द्वारा एसजीएफआई के तहत जिला स्तरीय अंडर 14, 17 व 19 इंडियन राउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने तीर चलाकर किया। उक्त जानकारी जिला तीरंदाजी संघ के कोच कपिल कौशिक ने दी है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल तीरंदाजों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे कड़ा अभ्यास कर तीरंदाजी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर देश-प्रदेश व जिले का नाम रोशन करें। अंडर 14 बालिका वर्ग के इंडियन व्यक्तिगत श्रेणी मेें प्रियांशी त्यागी प्रथम, ईशानी अग्रवाल द्वितीय, खुशबू अरोड़ा तृतीय व पल्लवी चाथे स्थान पर रही। इसी प्रकार अंडर 14 बालक वर्ग के इंडियन व्यक्तिगत श्रेणी मेें अमन प्रथम, खुशवर्धन द्वितीय, रौनक तृतीय व वंश चौथे स्थान पर रहा। उनका कहना है कि अंडर 17 बालिका वर्ग के इंडियन व्यक्तिगत श्रेणी मेें साक्षी प्रथम, निमी साहो, लावन्या तृतीय व अनन्या बंसल चौथे स्थाना पर रही। अंडर 17 बालक वर्ग के इंडियन व्यक्तिगत श्रेणी मेें धैर्य सिंह प्रथम, पार्थ द्वितीय, आदित्य तृतीय व गुलशन को चौथा स्थान मिला। अंडर 19 बालिका वर्ग के इंडियन व्यक्तिगत श्रेणी मेें वैष्णवी प्रथम, रितिका द्वितीय, अंशिका तृतीय और माही को चौथा स्थान मिला। अंडर 19 बालक वर्ग के इंडियन व्यक्तिगत श्रेणी मेें सोनू प्रथम, विवेक द्वितीय, वंश तृतीय व कार्तिक चौथे स्थान पर रहा। उनका कहना है कि इस प्रतियोगिता में एचएम स्कूल, शहीद गिरिराज राजकीय विद्यालय, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, पाथ फाइंडर, द मौर्या, डीएवी सैैक्टर 14, दीपिका पब्लिक स्कूल, आरपीएस इंटरनेशनल, बीबीएन पब्लिक स्कूल आदि केे छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस आयोजन में स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं ज्योति, आशीष, कोच सत्यप्रकाश व एसोसिएशन के सदस्यों का बड़ा सहयोग रहा। गणमान्य राजकुमार राणा, राकेश राणा, नंबरदार चरण सिंह कटारिया, सुमेर कटारिया, आजाद कटारिया, ग्राम सुधार समिति के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।
खिलाड़ी तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन कर विश्व में करें नाम रोशन : त्यागी
