NCRदेशराज्य

खालिस्तान के समर्थकों पर कसा जाना चाहिए शिकंजा : अरुण शर्मा

गुडग़ांव, खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले देश के
सबसे बड़े दुश्मन हैं। ऑपरेशन ब्लू स्टार के 36 वर्ष पूरे होने पर अमृतसर
स्थित स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान के समर्थकों द्वारा खालिस्तान के
समर्थन में नारे लगाने वालों की भत्र्सना की जानी चाहिए। यह कहना है
सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा
एडवोकेट का। उनका कहना है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद से पंजाब में
अमन-शांति का माहौल बना है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने
आतंकवाद का सफाया कर दिया था, लेकिन उन्होंने देश की एकता व अखंडता भंग
नहीं होने दी थी। इसी कारण से उनकी हत्या भी हो गई थी। उनका कहना है कि
कोरेाना वायरस महामारी संकट के दौरान सभी धार्मिक स्थलों पर पाबंदी है तो
खालिस्तान के समर्थक स्वर्ण मंदिर में कैसे एकत्रित हो गए और उन्होंने
कैसे खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने सरकार से मांग की है
कि ऐसे देशद्रोहियों पर शिकंजा कसा जाए। उन्हें देश में रहने का कोई
अधिकार नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाए तथा
उन्हें गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए ताकि पंजाब का
शांत माहौल खराब न हो।

Comment here