गुडग़ांव, सामाजिक संस्था
सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा
मंगलवार को सूर्यवंशी कुल के राजा भागीरथ की जयंती का आयोजन किया गया।
संस्था के प्रवक्ता नंदकिशोर सैनी का कहना है कि लॉकडाउन के चलते संस्था
के सदस्यों ने अपने घरों में ही राजा भागीरथ की जयंती मनाई और उनके चित्र
पर पुष्प अर्पित किए। उनका कहना है कि राजा भागीरथ के अथक प्रयासों व
कठिन तपस्या के कारण ही मां गंगा धरती पर आई थी। गंगा को धरती पर लाने का
श्रेय राजा भागीरथ को ही है। राजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों की मोक्ष
प्राप्ति के लिए कठिन तपस्या की थी, ताकि मां गंगा धरती पर आ सकें और
उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हो सके। तभी से आज तक भी मां गंगा
में दाहसंस्कार के बाद अस्थियां प्रवाहित की जाती रही हैं, ताकि मृतात्मा
को शांति मिल सके और मोक्ष की प्राप्ति हो सके। ऐसे वीर तवस्वी राजा पर
देशवासियों को गर्व है।
Comment here