गुडग़ांव, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम व
जरुरतमंदों की सहायता करने के लिए जहां प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने
लोगों को भोजन आदि कराने की व्यवस्था बड़े स्तर पर की हुई है, वहीं
स्वयंसेवी संस्थाएं भी जिला प्रशासन को सहयोग देने में कोई कोर कसर बाकी
नहीं रख रही हैं। इसी क्रम में भ्रष्टाचार उन्मूलन में जुटी क्राइम
रिफार्मर एसोसिएशन ने भी पिछले कई दिनों से जरुरतमंदों में खाद्य सामग्री
वितरित की जा रही है। संस्था के अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का कहना है कि
इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे
देश में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। सभी लोग अपने घरों में हैं। घरों
में रखे गए लोगों को किसी प्रकार की खाद्य सामग्री की समस्या का सामना न
करना पड़़े, इसके लिए उनकी टीम विभिन्न क्षेत्रों में जानकारी प्राप्त कर
उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। खाद्य सामग्री के अलावा मेडिकल
सेवाएं भी जरुरतमंदों को दी जा रही हैं। उनका कहना है कि संस्था ने
निर्णय लिया है कि संस्था अपने स्तर पर मानवता को ध्यान में रखते हुए
प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को सहयोग करे। इस सबके लिए संस्था के बबलू
यादव, अमित मलिक, आशू मलिक, रवि यादव, धर्म यादव, जितेंद्र, जय ठाकुर,
निशांत वर्मा, रितु मलिक आदि सेवाओं में जुटे हुए हैं।
.
If you do not remember them because you were asleep, there are devices that can measure and record them priligy and viagra