गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप व उससे बचाव तथा
अन्य जानकारी के लिए वरिष्ठ लेखक अमित नेहरा ने अंग्रेजी भाषा में
कोविड-19 डांॅट कम अगेन नामक पुस्तक की रचना की है। उनका कहना है कि इस
पुस्तक में कोरोना की भयावता और इससे निपटने की योजनाओं के बारे में
विस्तृत जानकारी दी गई है। पुस्तक को अंग्रेजी में लिखने का मकसद यह है
कि विश्व में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कोरोना से संबंधित जानकारी
पहुंचाई जा सके। लेखक का कहना है कि अभी यह पुस्तक ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन
पर ई-बुक के रुप में उपलब्ध है। उनका कहना है कि पुस्तक में प्रमाणिक
आंकड़ों के साथ वर्तमान स्थिति के बारे में भी पाठकों को पता चल सकेगा।
इस बीमारी को रोकने के लिए विश्व के किस देश ने क्या तरीके अपनाए,
डब्ल्यूएचओ और चीन की क्या भूमिका रही, ऐसी बीमारियों को रोकने में
भविष्य में क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं आदि विषयों पर भी प्रकाश डाला
गया है। उनका यह भी कहना है कि कोरोना की आज तक न तो कोई वैक्सीन बन पाई
है और न ही कोई दवाई। ऐसे में इस बीमारी से निपटने के लिए आमजनों को
जानकारी देना जरुरी है। यह सब इस पुस्तक में मिल पाएगा।

https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/officials_pokerdom/3507
https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/ezcash_officials
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/99