गुडग़ांव,
कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के
लिए जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाएं जनकल्याण के
कार्य करने में किसी
भी तरह से पीछे नहीं हैं। जिला प्रशासन भी समय-समय
पर आम लोगों को कोरोना
से बचाव के लिए जागृत करता रहा है। इसी क्रम में खांडसा
रोड स्थित सब्जी
मंडी में भी आम लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया
हुआ है। मार्किट
कमेटी के सचिव विनय यादव मंडी क्षेत्र में कोरोना वायरस
से बचाव के हर
संभव प्रयासों में जुटे हैं। वीरवार को उन्होंने सब्जी
मंडी में कार्यरत
आढ़तियों व पल्लेदारों को मास्क व सैनिटाइजर आदि भी
वितरित किए और उन्हें
इस महामारी से कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी। उनका
कहना है कि सामाजिक
दूरी को अपनाना होगा। बिना काम के लोगों को घरों से
नहीं निकलना चाहिए।
यदि आवश्यक कार्य है तो बिना मास्क लगाए घरों से न
निकलें।
Comment here