NCRदेशराज्य

कोरोना से बचाव के लिए अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर को कराया सैनिटाइज

गुडग़ांव, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव की
संख्या बढ़ रही है। जिला अदालत परिसर भी इससे अछूता नहीं रहा है। हालांकि
अभी जिला अदालतों में कोरोना वायरस को लेकर कार्य बाधित है। अति आवश्यक
कार्यों की ही सुनवाई विभिन्न अदालतों में चल रही हैं। कुछ ही अधिवक्ता
अपने मुवक्किलों के मामलों की पैरवी करने के लिए अदालत पहुंचते हैं।
अदालत में वकालत कर रहे उत्साहित अधिवक्ताओं राहुल भारद्वाज, जिला बार के
पूर्व उप प्रधान जितेंद्र कौशिक, बीएस चौधरी, सुनील शर्मा, राजेंद्र
शर्मा तथा जिला बार के पूर्व सचिव बालकृष्ण भारद्वाज आदि ने वीरवार को
जहां अदालत परिसर में सफाई अभियान चलाया, वहीं अदालत परिसर को सैनिटाइज
भी कराया गया। जितेंद्र कौशिक का कहना है कि हर सप्ताह अदालत परिसर को
सैनिटाइज कराया जाएगा, ताकि अदालत में आने वाले मुवक्किलों व अधिवक्ताओं
को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। उनका कहना है कि अपने आवश्यक कार्यों
से अब मुवक्किलों का अदालत में आना शुरु हो गया है। इसी को ध्यान में
रखते हुए अदालत परिसर को सैनिटाइज कराने का उत्साहित अधिवक्ताओं ने बीड़ा
उठाया है।

Comment here