गुडग़ांव, प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला
प्रशासन कोरोना के प्रकोप से जिलेवासियों को बचाने में जुटा है। जिला
प्रशासन ने विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के
स्वास्थ्य की जानकारी एकत्रित करने के लिए आशा वर्कर्स को जिम्मेदारियां
सौंपी हैं। ये आशा वर्कर्स अपनी टीम के साथ विभिन्न कालोनियों में
पहुंचकर हर घर के सदस्यों व उनके मोबाइल नंबर की जानकारी ले रही हैं और
साथ ही आशा वर्कर्स हर परिवार से पूछ रही हैं कि उनके यहां कोई किसी
प्रकार का बीमार तो नहीं हैं। यह अभियान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जिला
प्रशासन के आदेश पर चल रहा है। जिला प्रशासन का मानना है कि कोरोना के
प्रकोप से बचाव के लिए यह जरुरी है कि प्रशासन के पास आवासीय क्षेत्रों
की पूरी जानकारी हो कि किस क्षेत्र में कितने लोग बीमार चल रहे हैं, ताकि
समय रहते ऐसे बीमारों की कोरोना वायरस की जांच कर उनका उपचार किया जा
सके। जिला प्रशासन की यह पहल काफी अच्छी है कि समय रहते प्रशासन के पास
क्षेत्र वाइज लोगों का पूरा विवरण पहुंचे।
Comment here