NCRदेशराज्य

कोरोना से बचाव की व्यवस्था में जुटे कर्मियों की क्षेत्रवासियों ने की हौंसला अफजाई

गुडग़ांव, घरों में रहकर कोरोना वायरस संक्रमण का सामना
लोग कर रहे हैं। शहर की सभी छोटी-बड़ी कालोनियों व आवासीय क्षेत्रों तथा
गगनचुंबी इमारतों मे भी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए इस महामारी से बचाव
के प्रयासों में लगे हैं। इन आवासीय क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं जारी
रखने के लिए सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी भी जुटे हैं। इन सब के प्रति
क्षेत्रवासी आभार भी प्रकट करते रहे हैं। इसी क्रम में डीएलएफ फेस 4
स्थित रिजबुड सोसायटी में भी लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। सोसायटी
की प्रवक्ता हरजिंदर कौर का कहना है कि सोसायटी में एक ही गेट खोला गया
है। बाहर से किसी को अंदर आने की अनुमति नहीं है। सोसायटी में निवास कर
रहे लोगों की आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए परिसर में ही 2 दुकानों की
व्यवस्था की हुई है। जहां पर उन्हें सभी आवश्यक सामान या वस्तुएं उपलब्ध
कराई जा रही हैं। व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोसायटी में कार्यरत
सुरक्षाकर्मी, हाऊस कीपिंग स्टाफ, माली व अन्य कर्मी पूरा सहयोग दे रहे
हैं। इनके प्रति आभार प्रकट करने के लिए समिति के लोगों ने न केवल उनके
कार्यों की सराहना की है, अपितु तालियां व थालियां बजाकर शंखनाद कर
जयहिंद के नारों से उनके प्रति अपनी कृतज्ञता भी प्रकट की है। उनका कहना
है कि मुश्किल के इस दौर में ये सभी लोग अपने परिवारों को छोडक़र उनकी
आवश्यकताएं पूरी करने में लगे हैं। इन कर्मियों का भी कहना है कि वे अपने
कर्तव्य का पालन कर रहे हैं और ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र
ही इस महामारी से सभी को निजात मिल जाए तथा दिनचर्या पूर्व की भांति फिर
पटरी पर आ जाए।

Comment here