अर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

कोरोना से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर चस्पा किए नोटिस

गुडग़ांव कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां प्रदेश
सरकार व जिला प्रशासन प्रयासरत है, वहीं शहरवासी भी पूरा सहयोग कर रहे
हैं। कोरोना से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर मुख्य द्वार पर
सैनिटाइजर रख दिया है और मुख्य द्वार पर ही लिखकर नोटिस चस्पा कर दिया है
कि कृपया हाथ साफ किए बिना अंदर प्रवेश न करें। इससे लोगों की जागरुकता
प्रतीत होती है कि वे इस भयंकर बीमारी के प्रति कितने जागरुक हैं और अन्य
लोगों को भी जागरुक कर रहे हैं। सैक्टर 4-7 स्थित कई आवासों के मुख्य
द्वारों पर इस प्रकार के संदेश चस्पा हुए देखे जा सकते हैं। अधिवक्ता
क्षितिज मेहता का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को मिलकर
सामूहिक प्रयास करने होंगे। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी
है। जब घरों या कहीं अन्य स्थान पर आएं या जाएं तो हाथ साफ करने अति
आवश्यक हैं। इससे कोरोना से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने अन्य लोगों से
भी आग्रह किया है कि सैनिटाइजर व मास्क आदि का इस्तेमाल अधिक से अधिक
करें। क्योंकि वायरस संक्रमण है और इससे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में
फैलने का भय बना रहता है।

Comment here