गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से पीडि़तों की सेवा में
जुटे कोरोना योद्धाओं का इम्युनेशन सिस्टम मजबूत करने के लिए सामाजिक
संस्था जन जागरण मंच जुटी हुई है। संस्था के अध्यक्ष हरी शंकर कुमार का
कहना है कि कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह न करते हुए इस दौरान अपनी
पूरी सेवाएं दे रहे हैं। इन योद्धाओं में जहां स्वास्थ्यकर्मी हैं तो
वहीं पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व पैरा मेडिकल स्टाफ कर्मी भी जुटे हैं। कुछ
कर्मी तो कोरोना की चपेट में आ भी चुके हैं। संस्था ने अभियान चलाया हुआ
है कि इन योद्धाओं को अन्य बीमारियों से बचाने व उनका इम्युनेशन सिस्टम
मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों को इन्हें उपलब्ध कराया जाए। उनका
कहना है कि इस कार्य में यूथ सनातन संघ के अध्यक्ष बम-बम ठाकुर व उनकी
पूरी टीम जुटी हुई है। गुडग़ांव में पुलिस आयुक्त कार्यालय में कार्यरत
पुलिसकर्मियों व यातायात नियंत्रित तथा नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों तथा
इसी प्रकार स्वास्थ्यकर्मियों को भी तुलसी, सोंठ, हल्दी, आंवला, गिलोय
आदि का काढ़ा व औषधि उपलब्ध कराई गई है। उनका यह अभियान गुडग़ांव के अलावा
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद आदि क्षेत्रों में भी चल रहा है। गुडग़ांव के
पुलिस अधिकारियों ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की है। उनका कहना
है कि वैज्ञानिक अभी तक कोरोना की कोई दवा खोज नहीं पाए हैं। ऐसे में
आयुर्वेदिक औषधि ही लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचा सकती है।

https://t.me/s/iGaming_live/4868