अर्थव्यवस्थादेश

कोरोना वायरस प्रकोप से निटपने के अभियान को होटल व पेइंग गेस्ट प्रबंधन कर रही हैं पूरा सहयोग

गुडग़ांव, कोरोना वायरस का प्रभाव शहर के विभिन्न
क्षेत्रों स्थित होटलों पर भी स्पष्ट रुप से पड़ता दिखाई दे रहा है। शहर
के नामी-गिरामी होटलों में भी आगंतुकों की संख्या बहुत कम रह गई है और यह
संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। होटलों का संचालन करने वाली ओयो
द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों होटल खोले हुए हैं,
जिनमें से अधिकांश होटलों में कोरोना वायरस प्रकोप के चलते बंद ही हो गए
हैं। इसी प्रकार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे पेइंग गेस्ट भी
अधिकांशत: बंद ही हैं। पेइंग गेस्ट संचालकों ने जिला प्रशासन के आदेशों
का पालन करते हुए अपने पेइंग गेस्टों को सुरक्षित स्थान पर जाने की
हिदायत पहले ही दे दी थी। आदेशों का पालन करते हुए पेइंग गेस्ट संचालकों
ने इन पेइंग गेस्ट प्रतिष्ठानों को भी पूरी तरह से बंद करा दिया है,ताकि
इस वैश्विक कोरोना वायरस प्रकोप से बचा जा सके। इन संचालकों का कहना है
कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है, इसलिए कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इन
पेइंग गेस्टों को बंद करा दिया है। हालांकि इनमें रहने वाले लोग लॉकडाउन
की घोषणा से पूर्व ही स्वैच्छा से चले गए थे।

Comment here