गुडग़ांव, एनसीआर मीडिया क्लब ने बैठक का आयोजन कर
एनसीआर क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वे कोरोना वायरस के चलते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित आज रविवार को जनता कफ्र्यू
का पालन करें। संस्था के अध्यक्ष अमित नेहरा का कहना है कि चीन के वुहान
शहर से निकले कोरोना वायरस से देश ही नहीं, विदेश के लोग भी पीडि़त हंै।
अभी तक इसका कोई उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है। सावधानी ही सबसे बड़ा
बचाव है। रविवार को सभी अपने घरों में रहें और किसी से न मिलें। इससे
कोरोना का फैलाव रुकेगा। उनका कहना है कि अफवाहो ंपर ध्यान न दें और
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। हाथों को बार-बार
धोते रहें और बाहर निकलकर मास्क का प्रयोग करें। वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप
डबास ने कहा कि आगामी 2 हफ्ते बड़े महत्वपूर्ण हैं क्योंकि कोरोना तीसरे
चरण में पहुंचने वाला है। अत: सभी को जनता कफ्र्यू का पालन करना चाहिए।
बैठक को संस्था की सरोज अग्रवाल, नवीन धमीजा, मनीष मासूम, डा. अल्पना
सुहासिनी, रेणु कैलाश, सीमा गिल, सुरेंद्र ठाकरान आदि ने भी संबोधित
किया।
“
कोरोना वायरस को लेकर एनसीआर मीडिया क्लब ने की बैठक जनता कफ्र्यू का पालन करें शहरवासी : अमित नेहरा


https://t.me/s/Top_BestCasino/173
https://t.me/officials_pokerdom/3202
https://t.me/s/be_1win/770