गुडग़ांव, पिछले 3 दिनों से गुडग़ांव जिले में कोरोना
पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है, जोकि शुभ संकेत नहीं है। जिन-जिन
क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को जिला प्रशासन
ने कंटेनमेंट घोषित किया हुआ है और साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन में
शामिल किया गया है। पालम विहार व दिल्ली-हरियाणा सीमा पर मिले कोरोना
पॉजिटिवों को देखते हुए आस-पास के क्षेत्रवासियों ने अपने यहां भी
लॉकडाउन का पूरा पालन कराने के लिए प्रवेश मार्गों पर बेरिकेट्स आदि लगा
दिए हैं। गांव मौलाहेड़ा के निवासियों ने भी कोरोना से बचाव के लिए
क्षेत्र में नाके लगाए हुए हैं। इन नाकों पर ग्रामीण गांव में आने-जाने
वाले लोगों से पूरी पूछताछ करके ही प्रवेश करने दे रहे हैं। प्रवेश करने
वालों के हाथों को सैनिटाइज करने के लिए मारुति उद्योग कामगार यूनियन के
महासचिव कुलदीप जांघू ने सैनिटाइजर की व्यवस्था इन नाकों पर कराई है।
उनका कहना है कि जब भी कोई व्यक्ति इन नाकों से गुजरेगा तो सैनिटाइज
स्टेंड में जब कोई व्यक्ति नीचे पैर लगाएगा तो स्टेंड में लगी सैनिटाइजर
बोतल से अपने आप सैनिटाइजर निकलकर उस व्यक्ति के हाथ में आ जाएगा। वह
व्यक्ति सैनिटाइजिंग कर आगे बढ़ जाएगा। इसी प्रकार अन्य व्यक्ति भी इस
प्रक्रिया से अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहेंगे। इसमें किसी को हाथ से
छूने की जरुरत नहीं होगी। ग्रामीणों ने कुलदीप जांघू के प्रयासों की
सराहना करते हुए कहा कि यह उन्होंने अच्छा कार्य किया है। कुलदीप जांघू
का कहना है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित न हो, इसी उद्देश्य को
लेकर विभिन्न स्थानों पर भी सैनिटाइजर स्टेंड की व्यवस्था कराई जा रही
है।
Comment here