गुडग़ांव, मां दुर्गा के आज बुधवार से नवरात्र शुरु हो
रहे हैं। इस बार पूरे 9 दिन नवरात्र होंगे, जो एक बड़ा संयोग बताया जा
रहा है। धार्मिक रुप से भी 9 दिन चलने वाले नवरात्र शुभ माने जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के चलते हालांकि जिला प्रशासन ने शहर के सभी बाजार आवश्यक
वस्तुओं को छोडक़र बंद किए हुए हैं। मंदिरों तक को भी बंद कर दिया गया है,
ताकि एक दूसरे के संपर्क में लोग आने से बच सकें, जिससे वे कोरोना वायरस
की चपेट में आने से स्वयं को बचा सकें। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मां
दुर्गा की पूजा सामग्री को लेकर मंगलवार को कुछ दुकानें खुली रही, जिस पर
पूजन सामग्री खरीदने वालों की भीड़ दिखाई दी। इनमें महिलाओं की संख्या भी
अच्छी खासी थी। हालांकि पुलिसकर्मियों ने पूजन सामग्री खरीदने जाने वालों
को काफी जांच पड़ताल करने के बाद ही खरीददारी करने के लिए भेजा। उनका
कहना था कि लोगों को बेवजह बाजार में नहीं आना चाहिए। कोरोना वायरस भी
लोगों की धार्मिक भावनाओं पर प्रभाव नहीं डाल सका है। खरीददारी करने आए
लोगों का कहना है कि वे पूजा सामग्री खरीदने ही आए हैं। पूरे 9 दिन घरों
में ही मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करेंगे। कोरोना वायरस को लेकर जहां
दुकानें बंद पड़ी हैं, वहीं पूजा सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदार
भी अनिश्चितता की स्थिति में हैं कि वे क्या करें। उन्होंने बड़ी मात्रा
में पूजा सामग्री एकत्रित की थी, लेकिन वायरस के चलते उनकी इच्छानुसार
बिक्री नहीं हो पाई। लेकिन वे भी मां दुर्गा की आराधना में किसी प्रकार
की कोई कमी नहीं रखना चाहते।
Comment here