NCRअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराज्य

कोरोना वायरस के चलते बंद पड़े मंदिर को बदमाशों ने नहीं छोड़ा मंदिर के दान पात्र उठाकर ले गए बदमाश, तोडक़र निकाली दानराशि पुलिस कर रही है मामले की जांच

गुडग़ांव, देशवासी अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन
करते हुए वैश्विक कोरोना वायरस से जहां बचने के प्रयास में जुटे हैं,
वहीं कुछ असामाजिक तत्व अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे भगवान के
घर को भी लूटने में लगे हैं। ऐसी ही घटना बीती देर रात शहरी क्षेत्र के
न्यू कालानी मोड स्थित सुदर्शन माता मंदिर में घटित हुई। कुछ असामाजिक
तत्व मंदिर में घुसे और मंदिर में रखी दानपेटियां उठाकर निकट की खाली
प्लाट में ले जाकर उन्हें तोड़ा तथा उनमें दान राशि निकालकर चंपत हो गए।
मंदिर प्रबंधन को जब प्रात: इस चोारी का पता चला तो उन्होंने क्षेत्र के
पुलिस थाना में शिकायत दी है। मंदिर के मुख्य ट्रस्टी इंद्रराज मलिक का
कहना है कि कोरोना वायरस के चलते सभी धार्मिक स्थान बंद हैं। केवल पुजारी
ही मंदिर के भीतर हैं, जो प्रात: व सायं मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं।
उनका कहना है कि पुजारी गत दिवस सायं की आरती कर मंदिर परिसर स्थित आवास
में सोने के लिए चले गए थे। रात्रि में करीब 12 बजे 2 व्यक्ति मंदिर
परिसर में घुस गए। हालांकि उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों
को तोड़ डाला था, लेकिन परिसर में लगा खूफिया कैमरे में उनकी सभी करतूत
कैद हो गई हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराई गई हैं।
प्रात: पुजारियों ने पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर चोरी की सूचना दी थी।
कुछ समय बाद पुलिस टीम मंदिर परिसर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने के
बाद खाली प्लाट में पड़े टूटे दान पात्रों को अपने साथ जांच के लिए ले
गई। मलिक का कहना है कि बड़े ही आश्चर्य की बात है कि मंदिर से 50 गज
दूरी पर ही पुलिस ने नाका लगाया हुआ है और चौबीसों घंटे नाके पर तैनात
रहती है। फिर भी यह घटना घटित हो गई। इस घटना पर श्रद्धालु भी रोष प्रकट
कर रहे हैं।

Comment here