गुडग़ांव, कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने में सहयोग
सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का अहम योगदान रहा है। इन संस्थाओं से जुड़े
हुए समाजसेवियों ने जरुरतमदों को कोरोना काल में हर प्रकार की सहायता भी
दी है। इसी क्रम में सामाजिक संस्था तरुण भारत संघ ने लॉकडाउन के दौरान
हरियाणा, राजस्थान व महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में जरुरतमंदों की सहायता
के लिए कई अभियान भी चलाए हैं। संस्था के संचालक मौलिक सिसोदिया का कहना
है कि कोरेाना महामारी के दौरान विभिन्न प्रदेशों में असंख्य जरुरतमंदों
को खाद्य सामग्री व दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं भी उपलब्ध
कराई गई हैं। संस्था समाज के विकास के लिए यथासंभव प्रयास कर रही है,
जिसमें निर्धन व जरुरतमंद लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि उनके
जीवन में सुख-समृद्धि आ सके और वे सम्मान की जिंदगी जीने के काबिल बन
सकें। उनका कहना है कि संस्था जलसंरक्षण और पानी बचाने की मुहिम में भी
जुटी हुई है। लोगों को पानी का महत्व बताते हुए उसको व्यर्थ न जाने देने
के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है। संस्था ने खानाबदोश समुदाय व
दिहाड़ीदार मजदूरों की सहायता की योजना भी बनाई है। प्रवासी श्रमिकों की
भी संस्था ने यथासंभव मदद की है। उनका कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा की
स्थिति का सामना सभी को सामूहिक रुप से करना होगा।
Comment here