गुडग़ांव, कोरोना महामारी ने पिछले डेढ वर्ष से
देशवासियों को परेशान कर रखा है। कोरोना की दूसरी लहर में जबरदस्त जनहानि
हुई है। लोगों की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है। मध्यम श्रेणी वर्ग
भी इस महामारी से प्रभावित हुए बिना नहीं रहा है। कोरोना महामारी का
उपचार भी लोगों की पहुंच से बाहर रहा है। निजी अस्पतालों के भारी भरकम
बिलों ने लोगों को परेशान कर दिया था। पैसा खर्च करने के बावजूद भी उनके
परिजन कोरोना से नहीं बच पाए थे। इस काल में जनहानि बहुत अधिक हुई थी।
अभी कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही हैं।
महामारी के दौरान माता-पिता के लिए भी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने पर
लोग ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान स्वास्थ्य बीमा का
महत्व काफी बढ़ गया है। लोग बच्चों और पत्नी के साथ-साथ माता-पिता के लिए
भी स्वास्थ्य बीमा खरीदने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। स्वास्थ्य बीमा
क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि पिता के लिए उम्र और उनके व्यवसाय के
हिसाब से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का चयन करना चाहिए। उनका मानना है कि
इससे पिता को न केवल अच्छा उपचार मिल पाएगा, अपितु उनके अस्पताल में
भर्ती होने की स्थिति में उनके परिवार पर वितीय भार भी नहीं पड़ेगा। उनका
यह भी कहना है कि कई मामलों में घर में जब पिता ही एक मात्र कमाने वाले
हों तो पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा कवर की जरुरत और अधिक बढ़ जाती है।
जानकारों का यह भी कहना है कि यदि पिता मध्यम आयु वर्ग के हैं तो उन्हें
कल्याण कार्यक्रमों में अधिक भाग लेना चाहिए। जैसे कि मैराथन एवं अन्य
फिटनेस गतिविधियों में भागीदारी करना भी शामिल है। इससे न केवल वे स्वस्थ
रहेंगे, अपितु वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों से भी बचे रहेंगे। इस
प्रकार के कार्यक्रमों से जुड़े रहने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के
लिए कई कंपनियां विभिन्न प्रकार के रिवार्ड भी देती हैं। बीमा कंपनियां
ऐसे उपभोक्ताओं के लिए हर साल नो क्लेम बोनस और अतिरिक्त बीमा राशि भी
देती हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बीमा पॉलिसी खरीदते समय सदैव ज्यादा
समएस्योर्ड को प्राथमिता देनी चाहिए। उनका यह भी कहना है कि ऐसी पॉलिसी
का चयन करें, जिनमें गंभीर बीमारियां भी कवर हों और पॉलिसी खरीदते समय यह
भी ध्यान रखें कि उस कंपनी के पास व्यापक हॉस्पीटल नेटवर्क हो, जिससे
आपातकालीन स्थिति में कैशलेस उपचार की सुविधा मिल जाती है। साथ में यह भी
ध्यान रखें कि पॉलिसी में नवीनीकरण की सीमा न हो।
Comment here