NCRदेशराज्य

कोरोना पीडि़तों को उपलब्ध कराई जा रही है निशुल्क एंबूलैंस सेवा

गुडग़ांव, कोरोना वायरस पीडि़तों की सहायता करने के लिए
जिला प्रशासन व अन्य संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। ऐसे पीडि़तों को
एंबूलैंस की आवश्यकता भी पडती है, लेकिन गुडग़ांव में बढ़ते कोरोना
पॉजिटिव को देखते हुए जिला प्रशासन पीडि़तों को यह सेवा उपलब्ध कराने में
प्रयासरत है, लेकिन गुडग़ांव में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए
कोरोना पीडि़तों को एंबूलैंस मिलने में कुछ समय लग जाता है। इसी को ध्यान
में रखते हुए साईं एंबूलैंस सर्विसेज द्वारा प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से
सायं 5 बजे तक गुडग़ांव रेलवे स्टेशन पर निशुल्क एंबूलैंस सेवा उपलब्ध
कराई जा रही है। साईं एंबूलैंस के संचालक विपिन कुमार जायसवाल का कहना है
कि कोरोना पीडि़तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े,
मानवता के आधार पर उन्होंने यह सेवा निशुल्क देनी शुरु की हुई है। इसकी
जानकारी गुडग़ांव के सिविल सर्जन को भी विधिवत रुप से दी हुई है।

Comment here