गुरुग्राम, शहरवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जिला प्रशासन जहां
टीकाकरण शिविरों का आयोजन कर रहा है, वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत
कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस कार्य में जुटी हैैं। संस्था के चिकित्सक
सदस्यों के साथ आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा बदसलूकी करने का मामला
प्रकाश में आया है। चिकित्सकों ने सैक्टर 65 स्थित पुलिस थाना प्रभारी को
शिकायत भी दी है और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर जांच
शुरु कर दी है। मुस्कान डेंटल क्लीनिक की ओर से सरकार द्वारा जारी
दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सैक्टर 58 स्थित द ग्रेंड आर्क सोसायटी
में कोरोना टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर की प्रभारी
महिला चिकित्सक का आरोप है कि सोसायटी के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने
उनके व स्टाफ के अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी की है और उन्हें जान से
मारने तक की धमकी भी दी गई है। उनका कहना है कि आरडब्ल्यूए की पदाधिकारी
मीनू सिंह ने उन्हें बताया था कि 300 रेजिडेंट्स का पंजीकरण हो चुका है
और टीका लगाने के लिए ली जाने वाली धनराशि भी ले ली गई है। जैसे ही
कोरोना टीका लगा दिया जाएगा, उसके बाद भुगतान कर दिया जाएगा। भुगतान की
जो रसीद रजिडेंटस चाहेंगे उन्हें दे दी जाएगी, लेकिन आरडब्ल्यूए अपनी बात
पर खरी नहीं उतरी। शिविर खत्म हो जाने के बाद उन्हें धनराशि नहीं दी गई
और आरडब्ल्यूए के रमन चावला, देवेंद्र सिंह यादव, मीनू तोमर, अभिनव के
अलावा एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी टीम के साथ बदसलूकी की। सायं के समय ही
उन्हें टीकाकरण का भुगतान मिल सका। इस पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस में
दे दी गई है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी है।

https://t.me/iGaming_live/4869