गुडग़ांव, कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरुक करने का
अभियान जारी है। सामाजिक संस्था नीव नेशनल एजूकेशनल एनरिचमेंट इन विलेजिज
ने प्रोग्रेसिव सर्विसेज के संयुक्त सहयोग से उच्च गुणवत्ता वाले फेस
मास्क को जरुरतमंद लोगों में वितरित किया। इस कार्य में आईआईटी दिल्ली के
पूर्व छात्र एवं प्रदेश के अधीक्षण अभियंता डा. शिव सिंह रावत का भी पूरा
सहयोग रहा। उन्होंने गुडग़ांव स्थित सिचाई विभाग के रेस्ट हाऊस में
कार्यक्रम का आयोजन कर सिचाई विभाग के कर्मचारियों व उनके परिवारों को
फेस मास्क भी वितरित किए और उनसे आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए वे
फेस मास्क का इस्तेमाल करें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें, तभी कोरोना से
बचाव हो सकता है। उनका कहना है कि फेस मास्क वितरण का कार्यक्रम आगे भी
जारी रहेगा। इस अवसर पर सौरभ कुमार सिंह, डा. सुधीर तेवतिया, योगेश सोनी,
एडवोकेट अभय सिंह व संस्थाओं के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3643