गुडग़ांव, विश्वव्यापी कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के
लिए लॉकडाउन चल रहा है। लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए
कोरोना से बचने का प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान राजनीतिक
विश्लेषक व लेखक अमित नेहरा ने अजब कोविड-19 के गजब किस्से नामक पुस्तक
लिखी है। अमित नेहरा का कहना है कि पुस्तक को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से
आगामी 21 मई तक निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। वह इससे पूर्व
कोविड-19, 2020 नामक एक अन्य पुस्तक भी लिख चुके हैं। उनका कहना है कि इस
महामारी के दौरान घटित हुए रोचक और रोमांचक किस्सों को शामिल किया गया
है। अंगे्रजी भाषा में भी शीघ्र ही कोविड-19 डॉट कम अगेन पुस्तक आने वाली
है। यह पुस्तक पाठकों के लिए बड़ी लाभप्रद होगी। वे लॉकडाउन के खाली समय
का इस पुस्तक को पढक़र सदुपयोग कर सकते हैं। स्थिति सामान्य होते ही इस
पुस्तक का पेपर बैक संस्करण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/iGaming_live/4867