गुरुग्राम, देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना के नए
मामले फिर से बढऩे लगे हैं। महाराष्ट्र, केरल व पंजाब में कोरोना के
मरीजों की जहां संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं हरियाणा प्रदेश भी इससे
अछूता नहीं रहा है। हरियाणा में गुडग़ंाव ऐसा जिला है जिसमें कोरोना
मरीजों की संख्या अन्य जिलों की अपेक्षा प्रतिदिन बढ़ ही रही है। गुडग़ांव
में पिछले 4 दिन से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही
है। कोरोना के मामलों की वृद्धि होने से प्रशासनिक अधिकारियों, विशेषकर
स्वास्थ्य विभाग का चिंतित होना स्वभाविक है। जानकारों का कहना है कि
कोरोना महामारी का अधिक संक्रामक व घातक वेरिएंट भी देश में दस्तक दे
चुका है। हालांकि गुडग़ांव में इस प्रकार का कोई केस अभी तक सामने नहीं
आया है। स्कूल, कॉलेज भी पूर्व की भांति खुल चुके हैं। बाजारों व
सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगो ने
सामाजिक दूरी व मास्क जैसी सावधानियां बरतनी भी छोड़ दी हैं। उन्हें
कोरोना का जरा सा भी भय नहीं है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी सामाजिक दूरी
की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जानकारों का कहना है कि गत एक माह से
हरियाणा में नए केसों की संख्या 100 से कम थी, लेकिन अब यह संख्या
दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। हालांकि प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिले ऐसे
हैं, जिनमें कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिल रहा है। गुडग़ांव, कुरुक्षेत्र,
करनाल, फरीदाबाद, पंचकूला में कोरोना के मरीजों के मिलने का क्रम जारी
है। गुडग़ांव इनमें सर्वोच्च स्थान पर है। जानकारों का यह भी कहना है कि
प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98 से अधिक है, जबकि मृत्युदर
1.13 प्रतिशत है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लोगों से आग्रह करता
रहा है कि वे कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन
करें, क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है। लेकिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों
में प्रशासन की इस अपील का कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। प्रशासन
का मानना है कि लोगों को अपने व अन्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए
कोरोना से बचाव अवश्य रखना चाहिए। यानि कि समुचित सावधानियां बरते जाने
की जरुरत है। क्योंकि कोरोना का कहर महाराष्ट्र व केरल में फिर से बरपना
शुरु हो गया है।
Comment here