गुडग़ांव, गुडग़ांव में प्रतिदिन कोरोना वायरस के बढ़ते
मामलों पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी
संतोख सिंह का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव के जिस प्रकार से मामले निरंतर
बढ़ते जा रहे हैं उससे लॉक-अनलॉक का खेल गुडग़ांववासियों पर भारी पड़ सकता
है। उनका कहना है कि गुडग़ांव को पहले रेड जोन से अचानक ही गत एक मई को
ऑरेंज जोन में शामिल कर लिया गया था, लेकिन तभी से लगातार कोरोना
संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर
आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार राजस्व एकत्रित करने के चक्कर में
गुडग़ांववासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में भी नहीं चूक रही है।
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने और प्रबंधन के
लिए प्रभावी योजना बनाने के लिए किया गया था, ताकि स्वास्थ्य सेवा
प्रणाली प्रभावित न हो। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी
दिशा-निर्देश कागजों तक ही सीमित होकर रह गए हैं। इन दिशा-निर्देशों का
प्रभाव धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। अब तो केवल सावधानी रखकर
ही स्वयं का बचाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया
है कि गुडग़ांव को रेड जोन घोषित कर पूरे गुडग़ांव में डोर-टू-डोर
स्क्रीनिंग व स्कैनिंग कराई जाए और कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों का
तुरंत टेस्ट कराया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए
दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए, तभी गुडग़ांववासियों को
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है।
Comment here