NCRदेशराज्य

कोरोना के प्रभाव से युवाओं को उबारने के लिए अमेजन इंडिया ने शुरु की अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम

गुडग़ांव, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल डवलपमेंट व डिजिटल अभियान को सफल
बनाने के लिए कई प्रतिष्ठान जुटे हुए हैं। इसी क्रम में ई-कॉमर्स क्षेत्र
में कार्यरत अमेजन इंडिया ने विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल विकास
कार्यक्रम की घोषणा की है, ताकि इस कार्यक्रम का लाभ युवाओं को मिल सके
और वे आत्मनिर्भर होकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। संस्था की
निदेशिका स्वाति रस्तोगी का कहना है कि संस्था ने अपने फुलफिलमेंट
सेंटर्स में नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत एक
स्किलिंग कार्यक्रम शुरु किया हुआ है। संस्था ने लक्ष्य रखा है कि एक
हजार युवाओं को अप्र्रेटिसशिप कराई जाए। उनका कहना है कि कोरोना महामारी
का प्रभाव युवाओं पर भी पड़ा है। उन्हें इससे उबारने के लिए एनएपीएस
लाभकारी होगा। संस्था युवाओं का कौशल निखारने और इसे बेहतर बनाने की दिशा
में कार्य कर रही है। 6 माह के इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को
वेयर हाऊसिंग और इन्वेंटरी मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षुओं का चयन कई स्त्रोतों से किया जाएगा। इस दौरान उनके स्वास्थ्य
और सुरक्षा उपायों का भी संस्था पूरा ध्यान रखेगी। उनको मासिक स्टाईफंड
भी संस्था देगी। प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी
मिलेगा, जो उनके रोजगार में सहायक होगा।

Comment here