NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

कोरोना के चलते महंगाई की मार सब्जियों के बादशाह आलू के दामों में हुई वृद्धि गृहणियों की रसोई पर पड़ी महंगाई की मार

गुडग़ांव, सब्जियों के बादशाह के नाम से प्रसिद्ध आलू के
दाम भी बढ़ते दिखाई देने शुरु हो गए हैं। अब तक तो टमाटर ने गृहणियों की
रसोई को प्रभावित कर रख दिया था, लेकिन आलू के बढ़ते दामों से गृहणियों
की रसोई और अधिक महंगी होती दिखाई दे रही है। गुडग़ांव में आलू दिल्ली की
आजादपुर मंडी से ही अधिक मात्रा में आता है। गुडग़ांव की मंडी के
व्यापारियों का कहना है कि इन दिनों कोल्ड स्टोर आलू बाजार में नहीं आया
है, इसके कारण ही आलू के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। गुडग़ांव
में एक सप्ताह पूर्व 20-25 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाला आलू अब 30-35 रुपए
प्रतिकिलो मिल रहा है। यानि कि आलू के दाम 10-15 रुपए प्रतिकिलो बढ़ गए
हैं। पहाड़ी आलू उत्तराखंड के हल्द्वानी से आता है। इसके दाम भी बढ़ गए
हैं और यह भी 35 से 40 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। मंडी के आढ़तियों का
कहना है कि कोरेाना के चलते कुछ प्रदेशों में फिर से लॉकडाउन के चलते
मजदूरों की कमी महसूस की जाने लगी है। मानसून का मौसम चल रहा है, इसके
कारण भी आलू की फसल प्रभावित हुई है। आजादपुर मंडी में यूपी, चंडीगढ़ और
पंजाब से आलू की आपूर्ति हो रही है। उत्तरप्रदेश से आलू की सबसे अधिक आवक
होती है। आढ़तियों का कहना है कि जब तक कोल्ड स्टोरेज के आलू बाजार में
आने शुरु नहीं होंगे, तब तक आलू के दाम सामान्य नहीं हो सकेंगे। गृहणियों
का भी कहना है कि कोरोना के कारण पहले से ही उनकी रसोई प्रभावित हो रही
है। पहले टमाटर ने और अब आलू ने भी उन्हें परेशान कर रख दिया है। उनकी
रसोई पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है।

Comment here