NCRदेशबिज़नेसराज्य

कोरोना के कारण लोगों का रुझान बढ़ा यूज्ड कारों की ओर एमएफसीडब्ल्यूएल ने किए 34 डिजिटल स्टोर लॉन्च

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाने
के लिए लॉकडाउन काफी समय तक चला, जिसके कारण हर क्षेत्र को आर्थिक मंदी
का सामना करना पड़ा। हालांकि केंद्र व राज्य सरकार के सतत प्रयासों से
कोरोना से जंग लड़ी जा रही है और सरकार ने देश व प्रदेशों की प्रगति के
लिए अधिकांश सर्विस सैक्टरों को सहयोग भी दिया गया है, ताकि देश आर्थिक
मंदी से उबर सके। इसी क्रम में महिंद्रा फस्र्ट च्वाईस व्हील्स लिमिटेड
(एमएफसीडब्ल्यूएल) ने इस्तेमााल (यूज्ड) हुई कारों की बिक्री के लिए
विभिन्न शहरों में 34 नए डिजिटल स्टोर लॉन्च किए हैं। कंपनी के सीईओ और
एमडी आशुतोष पाण्डेय का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किए गए सर्वे में
पाया गया था कि देशवासी लॉकडाउन के दौरान अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा को
प्राथमिकता दे रहे थे। इसलिए वे इस्तेमाल किए गए वाहनों में निवेश करने
के इच्छुक थे। इस दौरान इस्तेमाल की गई कारों की मांग देश में बढ़ी है।
लॉन्च किए गए स्टोर के संचालकों नवीन पुरी और रोहित का कहना है कि उनके
स्टोर से बिकने वाली हर कार के साथ एक सैनिटेशन किट भी दिया जाएगा और
उन्हें वाहन को सैनिटाइज कराने की पूरी प्रक्रिया भी समझाई जाएगी।

Comment here