गुडग़ांव, कोरोना वायरस के चलते जहां सभी शिक्षण संस्थाएं
बंद हैं, वहीं प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन छात्रों को शिक्षा दिलाने की
व्यवस्था की हुई है, लेकिन सरकारी स्कूलों में किताबें उपलब्ध नहीं हो पा
रही थी। प्रदेश के शिक्षा निदेशालय को पहली से 8वीं के छात्रों के लिए
जून के पहले सप्ताह में स्कूलों में पुस्तकें उपलब्ध करानी थी, लेकिन
निश्चित समय पर उपलब्ध नहीं हो सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई सप्ताह
की प्रतीक्षा के बाद गुडग़ांव जिले में पहली से 8वीं कक्षा की पुस्तकें
उपलब्ध करा दी गई हैं। ये पुस्तकें अभी गुडग़ांव के चारों ब्लॉकों के
केंद्रों पर रखवाई गई हैं, जिन्हें शीघ्र ही स्कूलों तक पहुंचा दिया
जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षा के अधिकार के तहत पहली से 8वीं के छात्रों को
शिक्षा निदेशालय द्वारा निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। लॉकडाउन
के कारण इन पुस्तकों को प्रकाशित होने में देरी हुई है, जिसके कारण
इन्हें स्कूलों तक नहीं पहुंचाया जा सका था। स्कूलों में पुस्तकें
पहुंचने के बाद इनका छात्रों में वितरण भी शुरु हो जाएगा
Comment here