NCRदेशराजनीतिराज्य

कोरोना का कहर रक्षाबंधन पर भी इस बार बहनें नहीं कर सकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा

गुडग़ांव, कोरोना का कहर रक्षाबंधन पर भी पड़ता दिखाई दे
रहा है। इस बार प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा रोडवेज की
बसों में निशुल्क यात्रा नहीं करा पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार
सरकार ने यह निर्णय बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए लिया है। बताया
जाता है कि सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि रक्षाबंधन के दौरान प्रदेश
में बसों की संख्या भी नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए महिलाओं को अपने ही खर्चे
पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बसों में सफर करना होगा। इस बार किसी
प्रकार की रोक नहीं होगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार हर वर्ष भाई-बहन के
पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर महिलाओं को 24 घंटे के लिए निशुल्क बस
यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती रही है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण
बहनों को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी। बताया जाता है कि प्रदेश में करीब 4
हजार बस हरियाणा रोडवेज के बेडे में हैं। इनमें से मात्र 1307 बसों को ही
विभिन्न रुटों पर चलाया जा रहा है। इन बसों में सामाजिक दूरी का पालन
कराते हुए केवल 30 यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी गई है।

Comment here