NCRअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

कोरोना का असर बकरीद पर भी इस बार नहीं लग पाई है बकरा बिक्री की मंडी दुकानदार करते दिखाई दे रहे हैं ग्राहकों का इंतजार धार्मिक स्थल एक अगस्त को खुलेंगे या नहीं बना हुआ है संशय

गुडग़ांव, मुस्लिम समुदाय के ईद-उल-जुहा यानि कि बकरीद
आगामी एक अगस्त को मनाई जाएगी। समुदाय के लोग इस त्यौहार को कुर्बानी के
रुप में मनाते आ रहे हैं। उन्होंने इस पर्व को मनाने के लिए सभी
तैयारियां भी पूरी कर ली हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण
सोहना चौक स्थित जामा मस्जिद के पास बकरा बिक्री के लिए मंडी नहीं लगी
है। समुदाय के लोग अपने तरीकों से ही इस पर्व को मनाएंगे। बकरीद पर
कोरोना के कारण मस्जिदों में नमाज भी अता नहीं की जा सकेगी। जामा मस्जिद
के इमाम जान मोहम्मद का कहना है कि 31 जुलाई तक प्रदेश सरकार व जिला
प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते जिले के सभी धार्मिक स्थल बंद किए हुए
हैं, ताकि कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके। उनका कहना है कि
बकरीद एक अगस्त को मनाई जानी है, लेकिन प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की
ओर से अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं। उनका यह भी कहना है
कि यदि एक अगस्त से धार्मिक स्थल खुल भी जाते हैं तो भी वे समुदाय के
लोगों से यही आग्रह करेंगे कि वे बकरीद की नमाज अपने घरों में ही अता
करें। मस्जिद में सीमित लोगों की ही नमाज अता कराने पर विचार किया जा
सकता है। यह सब जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर ही निर्भर करता है।
उधर शहर के मुख्य सदर बाजार व अन्य क्षेत्रों स्थित बाजारों में समुदाय
के लोग सैवईं, फैनी, ड्राई फ्रूट आदि खरीदते दिखाई दिए। जामा मस्जिद के
पास सुगंधित इत्र व त्यौहार में इस्तेमाल होने वाले सामान की दुकानें भी
सजी हुई हैं। कोरोना का असर बकरीद पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि सामान खरीदने के लिए उन्हें ग्राहकों का इंतजार
करना पड़ रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ग्राहक बहुत ही कम संख्या
में खरीददारी करने के लिए बाजार आ रहे हैं।

Comment here