गुडग़ांव, अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति
नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने व विश्व
शांति के लिए 9 दिवसीय मां बंगलामुखी महायज्ञ का समापन पूर्णाहूति के साथ
किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी व गणमान्य व्यक्ति सामाजिक
दूरी का पालन करते हुए शामिल हुए। नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि
विश्व में केवल सनातन धर्म ही ऐसा है जो कभी भी अपने अनुयायियों को धोखा
नहीं देता, लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य है कि हमने अपने धर्म को छोडक़र
पाखण्ड व आडंबर को अपना लिया है और इसी कारण से हम अपना संपूर्ण गौरव खो
बैठे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अब हमें अपनी गलतियों को
सच्चे मन से स्वीकार कर पुन: धर्म की शरण में चले आना चाहिए। इसी में सभी
का कल्याण संभव है। महाराज जी ने कहा कि अपने धर्म की रक्षा न करने के
कारण ही समाज पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने जनसमुदाय को सनातन, वैदिक
राष्ट्र के निर्माण का संकल्प भी कराया। मां बंगलामुखी से कामना भी की गई
कि कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे विश्व को निजात दिलाई जाए, ताकि फिर से
देश व विश्व में आर्थिक संपन्नता आ जाए। इस आयोजन में यति सत्यदेवानंद
सरस्वती, भारत बचाओ संगठन के संयोजक विक्रम सिंह यादव, मनोज शास्त्री,
जगदीश शर्मा, राजेंद्र मित्तल, अनुज कुमार, रविंद्र त्यागी, प्रदीप
शर्मा, राजेश पहलवान, शशि चौहान, संजय यादव आदि का सहयोग रहा।
Comment here