NCRअध्यात्मदेश

कोई भूखा न रहे साईं सेवा का यही है प्रयास

गुडग़ांव, पिछले 40 दिनों से घरों में रहकर लॉकडाउन का
सामना कर रहे जरुरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का बीड़ा
स्वयंसेवी संस्था साईं सेवा फाउण्डेशन ने उठाया हुआ है। संस्था के
अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि संस्था के स्वयंसेवकों के सहयोग से जिला
प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतों का पालन करते हुए विभिन्न श्रमिक
बाहुल्य क्षेत्रों में दिहाड़ीदार मजदूरों व जरुरतमंदों को भोजन व खाद्य
सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। संस्था का मानना है कि कोई भी भूखा न
रहे। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक संस्था का यह अभियान जारी
रहेगा। स्वयंसेवकों ने ठान लिया है कि कोरोना को हराना है और जरुरतमंदों
को नियमित रुप से खाना उपलब्ध कराना है। इस कार्य में संस्था को लीलू
यादव, अर्जुन कुमार, विनेश यादव, सुनील यादव, शिवदेश कुमार, मानव गुप्ता,
अभिषेक कटारिया, जितेंद्र राठौड़, सूरज, पवन आदि हरसंभव सहयोग कर रहे
हैं।

Comment here