गुडग़ांव, लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही हैं।
जरुरतमंद लोगों को भोजन की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए जिला प्रशासन
प्रयासरत है और इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाएं भी प्रशासन को सहयोग कर
रही हैं। सामाजिक संस्था साई सेवा फाउण्डेशन रीवा फाउण्डेशन के साथ मिलकर
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही
है, वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क आदि का वितरण भी कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि संस्था के कपिल गुप्ता व
अन्यों के सहयोग से श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों व झुग्गी-झौपडिय़ों में रहने
वाले लोगों को नियमित रुप से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और उन्हें इस
संक्रामक बीमारी से बचने के लिए जहां मास्क व सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं,
वहीं उनसे यह भी आग्रह किया जा रहा है कि कहीं कोई ऐसा परिवार हो, जिसे
खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है उसकी जानकारी भी संस्था को दी जाए, ताकि
उनकी जरुरत के हिसाब से उनको भोजन उपलब्ध कराया जा सके। संस्था का
उद्देश्य है कि कोई भूखा न रहे
Comment here