गुरुग्राम। देश के प्रति अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों, बलिदानियों को नमन करते हुए द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय परिसर में द्रोणाचार्य कॉलेज एवं देव केसरी द्वारा केसरी गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डा. पुष्पा अंतिल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संस्थाओं से जुड़े सदस्य, गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मीडिया अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा का कहना है कि देश के प्रति अपना बलिदान देने वाले शहीद जसवंत, रामेश्वर दास, दयानंद के परिजनों, शिक्षाविदों, खिलाडिय़ों आदि को सम्मानित किया गया। देव केसरी के अरविंद चंदन का कहना है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीआरपीएफ के महानिदेशक परम शिवन तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में डा. प्रदीप भारद्वाज, डा. लता सुरेश, रेलवे बोर्ड के कृष्ण गौतम, धर्मेंद्र कौशिक, नरेश कौशिक शामिल रहे। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं। देश के प्रति उनके ह्रदय में सम्मान के भाव जागृत करते हैं। देश के युवा क्रांतिकारियों व शहीदों से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपना योगदान दें। उनका कहना है कि हमें देश भक्ति के लिए बॉर्डर पर जाने की जरूरत नहीं है, अपितु हम अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाकर, जरुरतमंदों की सेवा कर या देश के हित में कार्य कर अपनी भावना को प्रकट कर सकते हैं। वीणा अग्रवाल व प्रो. डा. ऋतु राठी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर पुष्पा गौड़, देवऋषि सचान, प्रो. लीलमणी गौड़ मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में प्रियंका कुमारी व उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं का बड़ा सहयोग रहा।
आदि का सहयोग रहा।
केसरी गौरव सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
