गुडग़ांव, फर्रुखनगर मार्किट कमेटी के चेयरमैन विरेंद्र
यादव ने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया है कि मार्किट कमेटी ने
क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सूची जारी कर दी है, जिसमें दर्शाया गया है
कि अमुक गांव के लोग अपनी सरसों की बिक्री के लिए मंडी आएं। मार्किट
कमेटी के द्वारा किसानों को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं कि उनके गांव का
नंबर कौनसी तारीख को आएगा। उनका कहना है कि 2 शिफ्टों में सरसों की खरीद
की जा रही है। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए मंडी के गेट पर रखी
पानी की टंकी से अपने हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोएं। सैनिटाइज करने के
बाद ही मंडी में प्रवेश करें, फेस मास्क या गमछे से मुंह को ढककर रखते
हुए सामाजिक दूरी का पालन करें। इस महामारी से लडऩे में सभी को अपना
सहयोग दें। यदि किसी किसान को किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वह
मार्किट कमेटी से संपर्क कर सकता है। उसकी पूरी सहायता की जाएगी।
� है। इस वर्ग के पास तो इंटरनेट या
नेट के उपकरण के रिचार्ज कराने तक की भी हिम्मत नहीं है। उन्होंने सरकार
से आग्रह किया है कि ऐसे निर्धन परिवारों के बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के
लिए कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट या एंड्रॉयड मोबाइल की सुविधा उपलब्ध कराए
और उनमें इंटरनेट की सुविधा भी निशुल्क दे। क्योंकि बच्चों के पास अभी तक
किताबें ही नहीं हैं और न ही शिक्षा के लिए और कोई सामग्री। यदि इस वर्ग
के छात्रों को उक्त संसाधनों से वंचित रखा जाता है तो ये बच्चे शिक्षा
में पिछड़ जाएंगे जोकि प्रदेश व समाज के लिए बड़ा दुर्भाग्य होगा।
Comment here