गुरुग्राम। मार्शल आर्ट कला के विशेषज्ञ बु्रस ली की पुण्यतिथि पर कैशोगुन मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स वेलफेयर अकादमी द्वारा द्वारा डीएलएफ स्थित कोमल योगा एंड फिटनेस स्टूडियो में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बेल्ट स्तरों पर करीब 25 खिलाडय़िों ने भाग लिया। बेल्ट परीक्षण ज़ेन मास्टर सुमित विरमन का कहना है कि बु्रस ली का जन्म अमेरिका में 27 नवम्बर 1940 को हुआ था। वह मार्शल आर्ट के विशेष थे। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। उन्हें 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली मार्शल कलाकार माना जाता है। उनका कहना है कि आयोजन में बच्चों को न केवल तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे अभ्यासों का मूल्यांकन भी किया गया। खिलाडिय़ों के खेल में कोई कमी दिखाई दी तो उसका समाधान किया गया। उनका कहना है कि बच्चों ने कटास और कुमाइट का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में 7 से 20 वर्ष की आयु के विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। मनीषा जोशी, अदिति आनंद, आर्य कश्यप, सरवजीत कुमार, काव्या सिंह, प्रियांश कुमार, आरफा खातून, ललिता शनमुखप्रिया, कौशिकी एस. वी. नेम्मलुरी, सात्विक सागर, प्रियंका कुमारी, आदर्श आनंद, रंजन कुमार सोनी, और हिजेश को येलो बेल्ट, रितिका वर्मा, जसवी आचार्य, शीतल, वेदांत सिंह, अरिहंत सिंह, लवी यदुवंशी, प्रियांशु आचार्य को ग्रीन बेल्ट, राधा जोशी व सनी देव जोशी ने ब्लू बेल्ट, मंटू कुमार ने पर्पल बेल्ट हासिल की। आयोजन को सफल बनाने में प्रशिक्षक सुचिता कुमारी, डोजो प्रशिक्षक रोहित के. भारद्वाज आदि का सहयोग रहा।