NCRदेशराज्यस्वास्थ्य

कक्षा तीसरी से 5वीं तक के खुले स्कूल, पहले दिन छात्रों की संख्या रही कम

गुरुग्राम, प्रदेश के शिक्षा निदेशालय के आदेश पर 11
माह बाद कक्षा तीसरी से 5वीं तक के स्कूल बुधवार से खुल गए हैं। हालांकि
पहले दिन छात्रों की संख्या राजकीय व निजी स्कूलों में कम ही रही। प्रदेश
सरकार ने अब कक्षा तीसरी से 12वीं व महाविद्यालय खोलने की अनुमति दे दी
है। हालांकि महाविद्यालय व 9वीं से 12वीं के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं।
स्कूल में पहुंचे बच्चे बड़े ही उत्साहित दिखाई दे रहे थे। स्कूल के
मुखियाओं ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का
पालन कर छात्रों को उनकी कक्षाओं में प्रवेश कराया। इन छोटे बच्चों को
स्कूल में छोडऩे के लिए उनके अभिभावक स्वयं स्कूल पहुंचे। अभिभावकों ने
लिखित में स्कूल को अनुमति भी दी कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए
स्कूल भेज रहे हैं, उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। राजकीय माद्यमिक
विद्यालय सैक्टर 4/7 की प्रधानाचार्या सुमनलता शर्मा ने बताया कि बुधवार
को पहले दिन कक्षा 3 में 221 छात्रों में से 77 छात्र स्कूल पहुंचे।
कक्षा 4 के 206 में से 66 छात्र व कक्षा 5 में 210 में 81 छात्र ही स्कूल
पहुंचे। यानि कि बुधवार को पहले दिन छात्रों की उपस्थिति 35 प्रतिशत रही।
इसी प्रकार निजी स्कूलों में छात्र पहुंचे। उनका कहना है कि इनकी कक्षाएं
लगने का पहला दिन था। काफी बच्चों को कक्षा लगने की जानकारी भी नहीं थी।
जैसे-जैसे बच्चों व अभिभावकों को कक्षाएं लगने की जानकारी मिल जाएगी,
वैसे-वैसे छात्रों की संख्या में भी वृद्धि होनी शुरु हो जाएगी। उन्होंने
बताया कि स्कूल पहुंचने पर सभी छात्रों के हाथों को सैनिटाइज कराया गया।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे छात्रों के बीच दूरियां भी रखी
गई। शिक्षकों द्वारा उनका तापमान भी मापा गया, ताकि किसी बच्चे को बुखार
आदि न हो। उनका कहना है कि स्कूल पहुंचे बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दे
रहे थे और उनका कहना है कि वे प्रतिदिन स्कूल आएंगे। स्कूल की
प्रधानाचार्या ने शिक्षकों को भी जिम्मेदारियां सौंपी हैं कि वे बच्चों
पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की बच्चों को समस्या आती है तो
इसकी जानकारी तुरंत दी जाए। अभिभावकों का भी कहना है कि करीब 11 माह बाद
बच्चे स्कूल पहुंचे हैं। अभिभावक स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी सभी
दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे, ताकि बच्चों को कोरोना
महामारी से बचाया जा सके।

Comment here