गुरुग्राम। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुडगांव नगर निगम प्रशासन ने स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था तो की हुई है, लेकिन रखरखाव के अभाव में शहर के कई क्षेत्रों में ये स्ट्रीट लाईट काफी समय से बंद हैं। जिससे रात्रि में लोगों को आने-जाने में जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सदैव दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है। लोगों का कहना है कि बाबा प्रकाशपुरी चौक से रेलवे स्टेशन तक बड़ी संख्या में गत सप्ताह से स्ट्रीट लाईटें बंद पड़ी हैं। रात्रि के समय इस क्षेत्र से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि उक्त क्षेत्र में सायं होते ही अंधेरा छा जाता है। उनका कहना है कि दोपहिया वाहन चालकों को भी रात्रि के अंधेरे में बड़ा ही खतरा लगा रहता है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन से आग्रह किया है कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराया जाए ताकि ये सुचारु रुप से रात्रि में अपना प्रकाश बिखेर सकें और संभावित सडक दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
कई क्षेत्रों में बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाईटें, क्षेत्रवासी हैं परेशान, प्रशासन दे ध्यान
