गुडग़ांव, प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर लैब
अटेंडेंट कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में भी अपनी सेवाएं
नियमित रुप से देते रहे हैं। उनका अनुबंध 30 जून तक का है। प्रदेश के
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पत्र जारी कर जून के माह में उनकी
सेवाएं न लेने के आदेश 19 जून को जारी किए हैं। ये आदेश कंप्यूटर लैब
अटेंडेट के हित में नहीं हैं। इस आदेश को रद्द कर उनकी सेवाएं नियमित रखी
जाएं, ताकि वे वैश्विक कोरोना महामारी में पूर्व की भांति अपना योगदान दे
सकें। यह कहना है कंप्यूटर लैब असिस्टेंट वेलफेयर एसोसिएशन के देवेंद्र,
मिनाक्षी, सुकंदर व शशि का। जो उन्होंने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग
के निदेशक के नाम जिला उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कही है। उन्होंने
ज्ञापन में कहा है कि हर वर्ष जून में गर्मियों की छुट्टियों का हवाला
देकर उनका वेतन काटा जाता रहा है, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग द्वारा
कोरोना के चलते जून में गर्मियों की छुट्टियां घोषित नहीं की हैं और ये
कंप्यूटर लैब अटेंडेंट नियमित रुप से कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी
दे रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है कि
एक तो उनका वेतन कम है और वेतन भी 3-4 माह बाद मिलता है। परिवार का
गुजारा चलाना मुश्किल हो जाता है। जून माह में उन्होंने लगातार विभाग के
आदेशानुसार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए उनकी सेवाएं लगातार जारी रखी
जाएं और उन्हें जून माह का वेतन भी दिलाया जाए। प्रशासनिक अधिकारी ने
ज्ञापन लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके ज्ञापन को शीघ्र ही
प्रदेश के शिक्षा विभाग को भेज दिया जाएगा।
Comment here