गुडग़ांव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) ने
कर्मचारियों व श्रमिकों की मांगों को लेकर शुक्रवार को मिनी सचिवालय पर
प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में लॉकडाउन से उत्पन्न हुई जनसमस्याओं का समाधान करने की मांग भी
की गई। एसयूसीआई के जिला सचिव बलवान सिंह का कहना है कि ज्ञापन में मांग
की गई है कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए, महंगाई पर रोक लगाई जाए,
लॉकडाउन की अवधि में हटाए गए श्रमिकों, कर्मचारियों को वेतन सहित बहाल
किया जाए, मनरेगा स्कीम को बड़े पैमाने पर चालू किया जाए, प्रवासी
मजदूरों, दिहाड़ीदारों, खेत मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं व गरीब किसान
जो लॉकडाउन से प्रभावित हुए है उन्हें 10-10 हजार रुपए महीना आर्थिक
सहायता दी जाए, किसान मजदूर व कर्मचारी विरोधी फैसलों को रद्द किया जाए,
कोरोना बीमारी का सारा खर्च खुद वहन करे, 8 घंटे का कार्य दिवस बहाल किया
जाए। उनका कहना है कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा खामियाजा मजदूर वर्ग को
उठाना पड़ा है। सरकार ने घोषणा की थी कि लॉकडाउन में किसी की नौकरी नहीं
जाएगी पूरा वेतन मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। प्रदर्शन में शामिल
कार्यकर्ताओं को संगठन के श्रवण कुमार, राम कुमार, वजीर सिंह आदि ने भी
संबोधित किया।
Comment here