TravelUncategorizedWorldअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

एसआईपी एकेडमी ने मनाया अपना 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से

गुरुग्राम। देश की स्वदेशी स्किल डेवलपमेंट संस्था एसआईपी एकेडमी ने अपने 22 वर्ष पूरे कर लिए हैं। देश के विभिन्न प्रदेशों में 1250 से अधिक फ्रेंचाइज़ी सेंटर्स के साथ  यह अब देश के सबसे बड़े आफ्टर-स्कूल लर्निंग नेटवक्र्स में से एक बन चुकी है। एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश विक्टर का कहना है कि संस्था एसआईपी अबेकस, ग्लोबलआर्ट, मीकिड्स और क्रिको इंग्लिश जैसे प्रमुख प्रोग्राम्स संचालित करती है। संस्था ने अपना 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रमुख फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स, पूर्व छात्र, शिक्षक और सहयोगियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। उनका कहना है कि अब तक 14 लाख से अधिक छात्र संस्था के विभिन्न प्रोग्राम का लाभ उठा चुके हैं। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए संस्था ने कई कार्यक्रम भी घोषित किए हैं। श्रीहरिकोटा में इसरो रॉकेट लॉन्च देखने का अवसर भी इस बार छात्रों को मिलेगा। जहां वे भारत की अंतरिक्ष और विज्ञान की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। उनका यह भी कहना है कि एकेडमी केवल शैक्षणिक शिक्षा ही नहीं दे रही है, अपितु छात्रों को उड़ान, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग जैसे विषयों में पारंगत बनाने में जुटी है। जलवायु परिवर्तन को लेकर भी संस्था गंभीर है। इस दिशा में भी संस्था प्रयासरत है।