गुडग़ांव, एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को सभी आवश्यक
वस्तुएं उपलब्ध कराने की दिशा में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठान
प्रयासरत हैं। देश के विभिन्न शहरों में ये प्रतिष्ठान उपभोक्ताओं को
अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में मुमुसो ने भी सैक्टर 49
स्थित एलीमेंट मॉल में अपना पहला आऊटलेट शुरु किया है। संस्था के प्रबंध
निदेशक रौनक अग्रवाल व रिजुल गोयल का कहना है कि इस आऊटलेट में
उपभोक्ताओं को दैनिक जरुरत के हिसाब से सामान उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था
पहले से ही विश्व के 30 देशों अपनी सेवाएं दे रही है। वर्ष 2022 तक देश
में 300 से अधिक शाखाएं खोले जाने की योजना भी मुमुसो की है, ताकि
देशवासियों को संस्था की सेवाओं का लाभ मिल सके। संस्था पहले कोलकाता,
हैदराबाद, सिल्लीगुड़ी, बंगलौर, दिल्ली, मुंबई, सूरत, दुर्गापुर, चेन्नई
में शाखाएं खोलेगी और फिर अन्य शहरों में विस्तार किया जाएगा।
एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी सभी आवश्यक वस्तुएं उपभोक्ताओं को


https://t.me/officials_pokerdom/3529
https://t.me/s/officials_pokerdom/3282
https://t.me/s/Martin_officials
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/officials_7k/990