NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराज्य

एक हजार करोड़ की लागत से हरिद्वार में बन रहा है संसार का सबसे बड़ा विश्व सनातन महापीठ

गुरुग्राम।सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपरा के वैश्विक पुनर्जागरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में हरिद्वार की पावन भूमि पर एक हजार करोड़ की लागत से संसार का सबसे बड़ा विश्व सनातन महापीठ विकसित किया जा रहा है। उक्त जानकारी विश्व सनातन महापीठ ने आयोजित प्रैसवार्ता में दी है। बाबा हठयोगी महाराज, महंत ओमदास महाराज, डा. गौतम खट्टर आदि ने बताया कि यह महाप्रकल्प न केवल भारत, अपितु पूरे विश्व में सनातन चेतना, धर्म, साधना, शिक्षा और सेवा को एक संगठित और प्रमाणिक स्वरूप में स्थापित करेगा। हरिद्वार में वैदिक मंत्रोच्चारण, यज्ञ और विधिवत पूजन के साथ शुरु किया जा चुका है। महापीठ का कहना है कि विश्व का प्रथम सनाातन संसद भवन, वेद मंदिर व वेदागार, गुरुकुल एवं प्रशिक्षण केंद्र, 108 यज्ञशालाएं, 108 संत निवास, 1008 भक्त एवं यात्री आवास, देशी गौसंरक्षण केंद्र, सनातन टाइम म्यूजियम, विशाल धर्मसभा मैदान, 108 तीर्थ स्थलों का प्रतीकात्मक परिक्रमा पथ सहित ध्यान केंद्र, विशाल भोजनालय, पुस्तकालय, शोध संस्थान आदि का निर्माण कराया जाएगा। प्रैसवार्ता में पूर्व क्रिकेटर प्रदीप सागवान, अशोक कुमार सोलंकी, कुमार सोलंकी, शुभम मलिक, अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।