गुडग़ांव, मजदूर व युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली ऑल
इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाईजेशन (एआईडीयूओ) द्वारा लॉकडाउन के दौरान
प्रदेश में शराब के ठेके खोलने के खिलाफ वीरवार को प्रदेशव्यापी मांग
दिवस मनाया गया। इसी क्रम में गुडग़ांव में भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने
अपनी इस मांग को लेकर पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर शराब के खिलाफ अभियान
चलाया। राज्य प्रभारी बलवान सिंह का कहना है कि पूरा विश्व जहां कोरोना
वायरस की महामारी से जूझ रहा है, जिससे भारत भी अछूता नहीं है वहीं
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोलकर गलत किया है। उनका
आरोप है कि जहां करोड़ों लोग भूख से पीडि़त हैं, वहीं सरकार लोगों को
शराब परोस रही है। जबकि लॉकडाउन के प्रथम चरण में पूरे देश में शराब की
बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। तीसरे चरण के लॉकडाउन में प्रदेश
सरकार ने राजकीय राजस्व के घाटे का बहाना बनाकर डेढ़ माह के बाद फिर से
शराब की दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। उन्होंने सरकार से मांग की है
कि शराब के उत्पादन एवं बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए सभी
स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट एवं भूखी-प्यासी
जनता को निशुल्क दवा व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना निश्चित करें।
Comment here